अहमदाबाद: शहर के सोला सिविल अस्पताल से नवजात के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नवजात बच्ची का अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश का मूल निवासी और वर्तमान में सैटेलाइट अंबावाड़ी के राजीवनगर में सरस्वती राजेंद्र पासी परिवार के साथ रहती है. उसे सोला सिविल अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया था. 31 अगस्त को बच्ची का जन्म हुआ था. सरस्वती और उनकी बेटी दोनों अस्पताल में भर्ती थी. इसी बीच 2 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे एक दिन की बच्ची को किसी अजनबी महिला ने अपहरण कर लिया था. राजेंद्र पासी ने इस मामले को लेकर सोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
अस्पताल के वार्ड से मासूम बच्ची का अपहरण होने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे. इतना ही नहीं इस मामले ने पूरे शहर में कोहराम मचा दिया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे का पता लगाने के लिए जांच शुरू की थी. जिसके बाद 70 पुलिसकर्मियों की टीम की मेहनत रंग लाई है. जिसके बाद पुलिस ने मेहसाणा के नंदासण से अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को बचा लिया है. पुलिस ने बच्ची को बचाकर परिवार को सौंप दिया है. 7 दिन बाद बच्ची के मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है.
सोला पुलिस को इस मामले में कुछ दिनों तक कामयाबी नहीं मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-fake-cloth-shop-raid/