Gujarat Exclusive > यूथ > मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं

मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं

0
469

Mithali Raj: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को एक खास मुकाम हासिल किया. मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे तीसरे वनडे में मिताली ने यह कारनामा किया. Mithali Raj

भारतीय वन-डे टीम की कप्तान ने एन बॉश का शिकार बनने से पहले अपनी पारी में 36 रन बनाए और इस छोटी पारी के दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए. Mithali Raj

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: साबरमती आश्रम में बोले पीएम मोदी, नमक का मतलब विश्वास-ईमानदारी और वफादारी है

क्या है तीनों फॉर्मेट में योगदान

मिताली ने अपने समूचे करियर में अब तक वन-डे में 6,974, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2,364 रन बनाए हैं. दाएं हाथ की 38-वर्षीय बल्लेबाज़ मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में भी 663 रन बनाए हैं. Mithali Raj

 

38 साल की मिताली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 50.53 की औसत से 6,974 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 में मिताली ने 2,364 रन और टेस्ट मैचों में 663 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं. Mithali Raj

दुनिया की दूसरी क्रिकेटर

मिताली राज अब दुनिया की ऐसी दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने सभी फॉरमैट में मिलाकर 10,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इंग्लैंड की शारलॉट एडवर्ड्स इससे पहले यह कारनामा कर चुकी हैं.

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस 41 साल की उम्र में मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं. उन्होंने 191 वनडे मैचों में 5,992 रन बनाए और 95 टी20 मैचों में 2,605 रन और 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें