Gujarat Exclusive > राजनीति > मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में थामेंगे भाजपा का दामन

मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में थामेंगे भाजपा का दामन

0
495

Mithun Chakraborty: फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. सात मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है. Mithun Chakraborty

पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों ने भास्कर से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस दिन सौरव के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, प्रोसेनजीत समेत बंगाल की कई नामी हस्तियां भाजपा में शामिल होंगी. Mithun Chakraborty

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था और वह अप्रैल 2014 से दिसंबर 2016 तक सदन में रहे. Mithun Chakraborty

भागवत से मुलाकात के बाद लगे थे कयास

बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. इसी के बाद से चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से हुई मुलाकात पर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि हमारा बहुत गहरा आध्यात्मिक रिश्ता है. बस इसी वजह से यह मुलाकात हुई. Mithun Chakraborty

मिथुन ने कहा था कि हमारी पहले बात हुई थी कि जब भी वह मुंबई आएंगे तो हम जरूर मिलेंगे. मोहन भागवत जी मेरे घर पर आये इसका मतलब यह है कि वह मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार करते हैं. इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर बिल्कुल ना देखा जाए। राजनीति से इसका दूर-दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है. Mithun Chakraborty

27 मार्च से चुनाव की शुरुआत

बता दें पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें