विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन चुनावी नतीजों के बाद कई भाजपा नेताओं की घर वापसी हो चुकी है. इस बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने इस बार टीएमसी को बड़ा झटका देने का दावा कर सियासी हंगामा कर कर दिया है.
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कल पश्चिम बंगाल में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा दावा करते हुए कहा कि क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? इस समय 38 TMC विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 सीधे (हमारे संपर्क में) हैं.
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने उनके बयान को लेकर कहा कि मिथुन चक्रवर्ती बहुत बड़े अभिनेता हैं. अभिनेता और कलाकार बहुत सपने देख सकते हैं. हम आम आदमी हैं, हमें इतने सपने नहीं आते लेकिन अभिनेताओं को काफी आते हैं. हम मिथुन चक्रवर्ती को और उनके सपनों को शुभकामनाएं देते हैं. इसके अलावा टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने मिथुन को मानसिक रूप से बीमार कर दिया है.
वहीं मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मिथुन चक्रवर्ती डायलॉग देने में माहिर हैं और सियासी झुला झुलने में दिलचस्पी रही है. वे कभी TMC, कभी BJP में रहे हैं. BJP विपक्ष के लोगों को डराकर, लालच दिखाकर अपनी पार्टी में शामिल करती है. अगर हमारे(भाजपा के) साथ आओगे तो गाजर मिलेगी अगर नहीं तो ED मिलेगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/opposition-suspended-mp-announces-50-hour-dharna/