Gujarat Exclusive > राजनीति > मिथुन चक्रवर्ती से मिले आरएसएस चीफ मोहन भागवत, अटकलों का बाजार गर्म

मिथुन चक्रवर्ती से मिले आरएसएस चीफ मोहन भागवत, अटकलों का बाजार गर्म

0
251

Mithun Meets RSS Chief: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है. दोनों के बीच यह मुलाकात मुंबई में हुई. Mithun Meets RSS Chief

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत खुद मुंबई में मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे थे. बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती से चुनावी माहौल में आरएसएस चीफ की मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. Mithun Meets RSS Chief

यह भी पढ़ें: पूर्वी लद्दाख से पीछे हट रही चीनी सेना, टैंट उखाड़ टैंक लेकर वापस लौट रहे PLA जवान

मुलाकात के बाद अटकलें शुरू

बैठक को लेकर मिथुन ने कहा कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. हमारी पहले भी मुंबई में मुलाकात होती रही है. उन्होंने बताया कि हमने साथ में नाश्ता किया. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. दरअसल मिथुन चक्रवर्ती लेफ्ट के करीबी माने जाते रहे हैं. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि विधानसभा चुनावों से पहले बॉलीवुड एक्टर मिथुन पार्टी में शामिल हो जाएं. Mithun Meets RSS Chief

इस बैठक के बाद चुनावी दहलीज पर खड़े पश्चिम बंगाल में सियासी सुगबुगाहट का दौर जारी हो गया है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या चुनावों से पहले बॉलीवुड मिथुन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हांलाकि एक्टर की तरफ से इसे सिर्फ औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन जानकार इसके विश्लेषण में जुटे हुए हैं. Mithun Meets RSS Chief

तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे मिथुन

मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रह चुके हैं. हालांकि, साल 2016 में स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. Mithun Meets RSS Chief

बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हैं. हालांकि टीएमसी के कई बड़े नेता भाजपा से जुड़े हैं जिसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी मुश्किलों में नजर आ रही है. Mithun Meets RSS Chief

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें