Gujarat Exclusive > देश-विदेश > TikTok को लोहा देने आए Mitron ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

TikTok को लोहा देने आए Mitron ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

0
1543

गूगल प्ले स्टोर ने अपने प्लेटफॉर्म से मित्रों ऐप को हटा दिया है. इस ऐप को टिकटॉक के जवाब के तौर पर लॉन्च किया गया था. मित्रों एप भी टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप था. पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल के बयान के बाद मित्रों ऐप को लोगों ने महीने भर के भीतर ही काफी ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बना दिया था. इसे 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके थे.

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से ये ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, लेकिन ये अभी चर्चा का विषय है कि ये ऐप भारत का है या नहीं. इस ऐप के बारे में बताया गया था कि इसे आईआईटी रुड़की के शिवांक अग्रवाल नाम के छात्र ने बनाया था लेकिन खबरों के मुताबिक आईआईटी रुड़की ने इसका खंडन किया है. उन्होंने बताया कि इस नाम के किसी भी शख्स की डिजिटल प्रेजेंस उन्हें नहीं दिखी.

न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो मित्रों एप पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी क्यूबॉक्सअस से खरीदा गया है. फिलहाल गूगल ने इस ऐप को यह कहते हुए हटा दिया है कि यह गूगल के स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाला ऐप है.

खबरों के मुताबिक 30 मई को 12 बजे तक इस ऐप को लेकर कोई प्राइवेसी पॉलिसी (गोपनीयता नीति) नहीं थी उसके कुछ ही घंटों बाद यह नियम बदल गया. इसमें एप्लिकेशन में कैलिफोर्निया कंज्यूमर प्राइवेसी एक्ट (CCPA) के गोपनीयता अधिकार के तहत एक गोपनीयता नीति जो़ड़ दी गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-is-far-behind-in-corona-testing/