Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मिजोरम के सीएम की बेटी ने क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर के साथ की मारपीट

मिजोरम के सीएम की बेटी ने क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर के साथ की मारपीट

0
91

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री की बेटी के इस दुर्व्यवहार का IMA ने विरोध किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम शाखा ने काला बिल्ला पहनकर हमले का विरोध किया है. यह मामला 17 अगस्त का है, वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.

सीएम की बेटी ने किया डॉक्टर पर हमला
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला निजी क्लिनिक में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ मारपीट करती है. महिला की पहचान मिलारी छंगटे के रूप में हुई है. जो मिजोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा की बेटी है. जिस डॉक्टर पर सीएम की बेटी ने हमला किया उसका नाम डॉ. जोनुना है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम शाखा ने क्लिनिक में डॉक्टर पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने मिजोरम प्रोटेक्शन ऑफ मेडिकल सर्विस पर्सनेल एंड मेडिकल सर्विस इंस्टीट्यूशन को लागू करने की भी मांग की है. इससे पहले भी एसोसिएशन की ओर से सरकार से इसे लागू करने की मांग को लेकर अभ्यावेदन दिया जा चुका है.

घटना के तुरंत बाद सीएम के बेटे रामथनसियामा ने अपनी बहन की ओर से सार्वजनिक माफी जारी की, जिसमें कहा गया है कि उनकी बहन को सिर में चोट लगने के बाद टेंशन थी और इस वजह से वे सो नहीं पा रही थीं. डॉक्टर के क्लिनिक में तनाव के कारण वह अपनी बारी का इंतजार नहीं कर सकी. इसके अलावा मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने भी बेटी की इस हरकत पर जनता और डॉ. और उनके परिवार से माफी मांगने के लिए लिखित माफीनामा जारी किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iraman-khan-arrest-sword-hangs/