Gujarat Exclusive > राजनीति > शिवसेना की सहयोगी पार्टियों के विधायकों को मिलेगा मंत्री पद, आदित्य ठाकरे और अजित पवार को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

शिवसेना की सहयोगी पार्टियों के विधायकों को मिलेगा मंत्री पद, आदित्य ठाकरे और अजित पवार को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

0
524

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट के इस विस्तार में तीनों पार्टियों के 36 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. लेकिन इस विस्तार में सबसे ज्यादा चर्चा अजित पवार और आदित्य ठाकरे के नाम पर है. अजित पवार को इस मंत्रिमंडल विस्तार में डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं.

कुल 36 नए मंत्री लेंगे शपथ

महाराष्ट्र सरकार के इस पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 36 मंत्रियों को शपथ लेनी है, हालांकि सभी विधायक आज ही शपथ लें ये जरूरी नहीं है. सीएम उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार का इंतजार हो रहा था. सरकार बनने के बाद शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इनमें शिवसेना से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट, नितिन राउत शामिल थे.

अजित पवार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र की राजनीति में चुनाव के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा रही वो थे अजित पवार, जिन्होंने अचानक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाकर सभी को चौंका दिया. देवेंद्र फडणवीस के साथ उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. लेकिन बाद में अपनी पार्टी के साथ लौट गए. अब इस कैबनेट विस्तार में अजित पवार एक बार फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते नजर आ सकते हैं.