Gujarat Exclusive > राजनीति > 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता था, थैंक्यू मोदी जी: राहुल गांधी

2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता था, थैंक्यू मोदी जी: राहुल गांधी

0
629

देश में बीते कुछ दिनों से उन्मादी भीड़ द्वारा हमला करना और कानून अपने हाथ में लेने का रिवाज बन गया है. असामाजिक तत्व कानून के डर के बिना हत्याएं कर रहे हैं. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उन्मादी भीड़ ने मध्य प्रदेश के रहने वाले किसान को शक की बुनियाद पर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं बीते दिनों पंजाब में होने वाली मोब लिंचिंग की घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है,

राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा” 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था. राहुल ने इस ट्वीट को ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग भी दिया है.

 

गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब के निजामपुर गांव में मौजूद एक गुरुद्वारा में निशान साहिब का अनादर करने के आरोप में उन्मादी भीड़ ने हमला कर अज्ञात आदमी को मौत के घाट उतार दिया था. उससे पहले पंजाब में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में निशान साहिब की कथिक अनादर को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

अभी कुछ दिनों पहले भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने पुराने किला अमेठी पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिंदुत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने अपना सिर झुकाता है, हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है. हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिन्दू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kmc-elections-tmc-victory-confirmed/