Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नई शिक्षा नीति पर लगी मुहर

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नई शिक्षा नीति पर लगी मुहर

0
1670

कोरोना संकटकाल के बीच होने वाली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए जहां एक तरफ मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानी एचआरडी का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है.

वहीं दूसरी तरफ 34 सालों बाद देश में नई शिक्षा नीति पर भी मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.

शाम 4 बजे दी जाएगी विस्तृत जानकारी 

मिल रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट में होने वाले फैसलों को लेकर विस्तृत जानकारी आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: PM मोदी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, लग सकती है नई शिक्षा नीति पर मुहर

एचआरडी का नाम बदलने को लेकर दिया था प्रस्ताव

गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानी एचआरडी ने बीते दिनों एक प्रस्ताव रखा था कि मंत्रालय मौजूदा नाम बदलकर इसका नाम शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए.

मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई. इतना ही नहीं इस बैठक देश नई शिक्षा नीति को भी मंजूर कर लिया गया है.

उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए एक ही रेगुलेटरी बॉडी होगी ताकि पैदा होने वाली अव्यवस्था को आसानी से खत्म किया जा सके.

बजट पेश करने के दौरान दिया था नई शिक्षा नीति पर जोर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान बजट पेश करते हुए शिक्षा क्षेत्र को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की थी.

वित्त मंत्री ने एजुकेशन सेक्टर पर जोर देते हुए कहा था कि जल्द ही देश में नई शिक्षा नीति लागू की जा सकती है. देश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कहानी, नाटक, गणित, लेखन कौशल और भाषा पर जो दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा हासिल करने वालों को होगी आसानी 

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा था कि नई शिक्षा नीति हायर एजुकेशन से संबंधित कई बातों का समाधान करेगी.

जिससे देश के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में पहले के मुकाबले काफी आसानी होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajasthan-cm/