Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में दिखा चुनावी झलक, उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा तवज्जो

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में दिखा चुनावी झलक, उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा तवज्जो

0
339

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल का लंबे वक्त के बाद विस्तार हो गया है. कैबिनेट विस्तार चुनावी झलक साफ दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए खास तवज्जो दिया गया है. मोदी मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 7 लोगों को उत्तर प्रदेश से शामिल किया गया है. 6 लोकसभा सदस्य और एक राज्यसभा सदस्य को कैबिनेट में जगह दी गई है. Modi cabinet oath

उत्तर प्रदेश के 7 नेताओं ने ली शपथ Modi cabinet oath

केंद्र की मोदी सरकार ने इस विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को बनाने की कोशिश की है. इतना ही नहीं बल्कि सहयोगी दल के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल कर एकजुट रखने की कोशिश कर रही है. Modi cabinet oath

इन नेताओं ने ली शपथ Modi cabinet oath

1) नारायण राणे, 2) सर्बानंद सोनोवाल, 3) वीरेंद्र कुमार, 4) ज्योतिरादित्य सिंधिया, 5) रामचंद्र प्रसाद सिंह, 6) अश्विनी वैष्णव, 7) पशुपति कुमार पारस, 8) किरण रिजिजू, 9) राज कुमार सिंह, 10) हरदीप सिंह पुरी, 11) मनसुख मांडविया, 12) भूपेंद्र यादव, 13) परसोत्तम रूपाला, 14) अनुराग सिंह ठाकुर, 15) किशन रेड्डी, 16) पंकज चौधरी, 17) सत्यपाल सिंह बघेल, 18) राजीव चंद्रशेखर, 19) शोभा करंदालजे, 20) अनुप्रिया पटेल, 21) भानु प्रताप सिंह वर्मा, 22) दर्शन जरदोश, 23) मीनाक्षी लेखी, 24), अन्नपूर्णा देवी, 25) ए. नारायणस्वामी, 26) कौशल किशोर, 27) अजय भट्ट, 28) बीएल वर्मा, 29) अजय कुमार, 30), चौहान देवु सिंह, 31) भागवत कुबा, 32) कपिल पाटिल, 33) प्रतिमा भौमिक, 34) सुभाष सरकार, 35) भागवत किशनराव कर्नाद, 36) राजकुमार सिंह, 37) भारती पवार, 38) बिश्वेश्वर टुडू, 39) शांतनु ठाकुर, 40), जॉन बरला, 41) एल मुरुगन, 42), निशीथ प्रमाणिक, 43) महेंद्र मुंजपारा Modi cabinet oath

मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल इन नेताओं की हुई छुट्टी

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल सिर्फ शिक्षा मंत्री की नहीं हुई बल्कि कई अन्य लोगों की छुट्टी कर दी गई है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार, डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. शाम होते-होते ऐसी जानकारी सामने आई कि आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. Modi cabinet oath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dilip-kumar-narmada-connection/