नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार से पहले ही मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने आज कई राज्यों के लिए नए राज्यपालों के नामों की घोषणा की. राष्ट्रपति ने आज नए राज्यपाल के नामों का ऐलान किया. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. इसके अलावा कई राज्यों में नए गवर्नर नियुक्त किए गए हैं तो कई स्थानों पर फेरबदल हुए हैं. Modi government governor appointment
मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल का साफ संकेत Modi government governor appointment
मिल रही जानकारी के अनुसार मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. Modi government governor appointment
केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत को बनाया गया राज्यपाल
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल, हरि बाबू कमभमपति को मिजोरम का राज्यपाल, मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल और राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है. Modi government governor appointment
गौरतलब है कि गुजरात मंगूभाई छगनभाई पटेल तीसरे तेना है जिनको राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले वजुभाई वाणा को कर्नाटक का राज्यपाल और आन्नदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था. अब मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में मंगूभाई पटेल को नियुक्त किया गया है. Modi government governor appointment
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-cabinet-expansion/