Gujarat Exclusive > देश-विदेश > क्या देश के लोगों को PM मोदी पर भरोसा कर रोने का समय आ गया है? राजस्थान में पेट्रोल 110 के पार

क्या देश के लोगों को PM मोदी पर भरोसा कर रोने का समय आ गया है? राजस्थान में पेट्रोल 110 के पार

0
925

बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से आम लोगों की मुश्किलें हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. रविवार को लगातार दूसरे दिन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक पेट्रोल में 35 पैसे और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. Modi government inflation

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

नई कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 98.46 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि डीजल की कीमत 88.90 रुपये है. अन्य प्रमुख शहरों में मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये प्रति लीटर है. जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96.42 रुपये है. Modi government inflation

सत्ता में आने से पहले किया गया था लुभावना वादा Modi government inflation

मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले देश को 35-40 रुपये की कीमत पर पेट्रोल-डीजल देने की बात कर रही थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को ऐतिहासिक स्तर पर ले गई है. मोदी सरकार देश के विकास के नाम पर देश की जनता को अंधाधुंध लूट रही है. हिंदू-मुस्लिम, राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर, लव जिहाद आदि मुद्दों में उलझाकर आम आदमी का तेल निकाल लिया है.

खाद्य तेल की कीमत 180 प्रति लीटर के पार Modi government inflation

विकास के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने कई कंपनियों का निजीकरण कर दिया है. दूसरी ओर जीडीपी की स्थिति खराब होती जा रही है. कोरोना की वजह से बेरोजगारी आसमान छू गई है. ऐसे में देश की जनता को मोदी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है. इस समय मंहगाई ऐसी है कि आम आदमियों को दो वक्त की रोटी बनाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि खाद्य तेल की कीमत 180 प्रति लीटर को पार कर गई है.

राजस्थान में पेट्रोल 110 के पार Modi government inflation

राजस्थान में पेट्रोल की कीमत इन दिनों 110 रुपये को पार कर अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है. श्रीगंगार में पेट्रोल की कीमत 109.29 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 102 रुपये है. सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगारामनगर और हनुमानगढ़ में मिलता है. उड़ीसा के साथ ही साथ 9 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. Modi government inflation

कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 98.30 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 91.75 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 99.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.46 रुपये प्रति लीटर है. 4 मई से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह 31वीं वृद्धि है. Modi government inflation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covishield-vaccine-european-countries-no-entry/