Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसानों से सरकार अब भी बातचीत करने को तैयार है: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

किसानों से सरकार अब भी बातचीत करने को तैयार है: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

0
576

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले सात माह से किसान कानून को रद्द करने की मांग कर आंदोलन कर रहे हैं. जहां किसान कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं सरकार वार्ता कर कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. अब तक प्रदर्शनकारी किसान और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन तमाम वार्ता बेनतीजा साबित हुए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि किसान और सरकार के बीच होने वाली वार्ता के दौर को एक बार फिर से आगे बढ़ाया जाएगा. Modi government ready farmer talks

कानून को रद्द करने के अलावा विकल्प पर बातचीत करने को सरकार तैयार

मध्य प्रदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार आज भी किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. किसान कानून को रद्द करने के अतिरिक्त जो भी विकल्प लेकर आएंगे सरकार उस पर चर्चा करेगी और समाधान करेगी. Modi government ready farmer talks

जारी है किसानों का विरोध प्रदर्शन Modi government ready farmer talks

केंद्र की मोदी सरकार लगातार दावा कर रही है कि यह कानून किसानों को फायदा पहुंचाने वाला है. लेकिन विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है कि जिनकी भलाई के लिए इस कानून को बनाया गया है, अगर वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं. तो सरकार फिर क्यों इस कानून को लागू करने के जिद पर अड़ी हुई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सरकार की ओर से एक बार फिर से किसानों को वार्ता करने का न्योता भेजा गया है. Modi government ready farmer talks

गौरतलब है कि किसान नेता आंदोलन को गति देने के लिए अब अलग-अलग राज्यों का दौरा कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर आंदोलन को तेज बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. यह मुलाकात दोपहर 3 बजे होने वाली है. Modi government ready farmer talks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rakesh-tikait-cm-mamta-meet/