Gujarat Exclusive > राजनीति > सचिन पायलट बोले- मोदी सरकार को 7 साल पूरा होने पर मांगनी चाहिए जनता से माफी

सचिन पायलट बोले- मोदी सरकार को 7 साल पूरा होने पर मांगनी चाहिए जनता से माफी

0
531

केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरा होने के मौके पर कई राज्यों में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य कर इस दिन को मना रहे हैं. लेकिन विपक्ष इस दिन पर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. कोरोना महामारी और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलेट ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा है. Modi government Sachin pilot attack

सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर बोला हमला Modi government Sachin pilot attack

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 7 साल पूरे होने के बाद केंद्र सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए जो बंदोबस्त करने चाहिए थे वो सरकार ने नहीं किए. एक मजबूत सरकार वो होती है जो जनता के दुख के समय काम आए, भाषण देने, ईवेंट मैनेजमेंट करने, सुर्खियां बटोरने, विवाद पैदा करने से कोई सरकार मजबूत नहीं होती. Modi government Sachin pilot attack

वैक्सीनेशन पर भी खड़ा किया सवाल Modi government Sachin pilot attack

इतना ही नहीं पायलट कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए तेज की गई वैक्सीनेश पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज़ाद भारत के 70 साल के ​इतिहास में जब भी यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हुआ है वो केंद्र सरकार ने ही किया है. पहली बार हमने देखा कि वैक्सीनेशन राज्य सरकारों पर डाल दिया ​गया. Modi government Sachin pilot attack

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है. इस चरण में 18 साल से ऊपर और 45 साल से कम आयु के लोगों को वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई राज्यों में युवाओं को वैक्सीन नहीं दी जा रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं. Modi government Sachin pilot attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-increased-again-in-bihar/