Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मोदी कैबिनेट की बड़ी खबर, जानिए कब संभालेंगे नए मंत्री कार्यभार

मोदी कैबिनेट की बड़ी खबर, जानिए कब संभालेंगे नए मंत्री कार्यभार

0
779

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहली बार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का बुधवार शाम को विस्तार किया गया, जिसमें कई दिग्गज नेताओं का पत्ता काट दिया गया जबकि कई नए चेहरों को जगह दी गई. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य कक्षा के मंत्री शामिल हैं. जिन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, पशुपति कुमार पारस हैं. Modi minister to take charge

मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू किया  Modi minister to take charge

इस बीच कैबिनेट में जगह बनाने वाले मंत्रियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार ये मंत्री आज ही कार्यभार संभालेंगे. अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव, मीनाक्षी लेखी मनसुख मांडविया जैसे कई कैबिनेट मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाला लिया है. Modi minister to take charge

कई मंत्रियों को मिला प्रमोशन  Modi minister to take charge

किरण रिजूजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, अनुराग ठाकुर को परमोशन दिया गया है. इन लोगों को राज्य कक्षा से निकालकर कैबिनेट में जगह दी गई है. इसके अलावा मंत्रियों की उम्र को लेकर एक और बड़ा बदलाव किया गया है. शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों की औसत आयु सीमा 58 वर्ष तक है. जो पहले 61 साल तक था. Modi minister to take charge

सबसे चर्चा में रहने वाला चेहरा कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले राज्यसभा सांसद नारायण राणे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. राणे के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को शपथ दिलाई.

इन नेताओं ने ली शपथ Modi minister to take charge

1) नारायण राणे, 2) सर्बानंद सोनोवाल, 3) वीरेंद्र कुमार, 4) ज्योतिरादित्य सिंधिया, 5) रामचंद्र प्रसाद सिंह, 6) अश्विनी वैष्णव, 7) पशुपति कुमार पारस, 8) किरण रिजिजू, 9) राज कुमार सिंह, 10) हरदीप सिंह पुरी, 11) मनसुख मांडविया, 12) भूपेंद्र यादव, 13) परसोत्तम रूपाला, 14) अनुराग सिंह ठाकुर, 15) किशन रेड्डी, 16) पंकज चौधरी, 17) सत्यपाल सिंह बघेल, 18) राजीव चंद्रशेखर, 19) शोभा करंदालजे, 20) अनुप्रिया पटेल, 21) भानु प्रताप सिंह वर्मा, 22) दर्शन जरदोश, 23) मीनाक्षी लेखी, 24), अन्नपूर्णा देवी, 25) ए. नारायणस्वामी, 26) कौशल किशोर, 27) अजय भट्ट, 28) बीएल वर्मा, 29) अजय कुमार, 30), चौहान देवु सिंह, 31) भागवत कुबा, 32) कपिल पाटिल, 33) प्रतिमा भौमिक, 34) सुभाष सरकार, 35) भागवत किशनराव कर्नाद, 36) राजकुमार सिंह, 37) भारती पवार, 38) बिश्वेश्वर टुडू, 39) शांतनु ठाकुर, 40), जॉन बरला, 41) एल मुरुगन, 42), निशीथ प्रमाणिक, 43) महेंद्र मुंजपारा. Modi minister to take charge

मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल इन नेताओं की हुई छुट्टी

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल सिर्फ शिक्षा मंत्री की नहीं हुई बल्कि कई अन्य लोगों की छुट्टी कर दी गई है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार, डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. शाम होते-होते ऐसी जानकारी सामने आई कि आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. Modi minister to take charge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-116/