Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संघ प्रमुख के बयान पर दिग्विजय सिंह का तंज, कहा-भागवत और ओवैसी का DNA भी एक

संघ प्रमुख के बयान पर दिग्विजय सिंह का तंज, कहा-भागवत और ओवैसी का DNA भी एक

0
722

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर चुटकी ली है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर हिन्दू और मुस्लमान का DNA एक है तो धर्म परिवर्तन क़ानून की क्या आवश्यकता है, लव ज़िहाद क़ानून की क्या आवश्यकता है? फिर मोहन भागवत और ओवैसी का DNA एक ही है. Mohan Bhagwat statement Digvijay counterattack

संघ प्रमुख के बयान पर दिग्विजय सिंह का तंज Mohan Bhagwat statement Digvijay counterattack

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने पलटवार किया है. वीएचपी नेता आलोक कुमार ने कहा कि इस तरह की ग़लतफहमियों से नहीं चलेगा, लव ज़िहाद पर आपत्ति ये है कि उसमें धोखे से शादी की जाती है. लड़का ये छुपाता है कि वो मुसलमान है. इस्लाम भी ये नहीं सिखाता कि किसी महिला को धोखे में रखकर शादी की जाए. ये अपराध है इसपर आपत्ति हमेशा बनी रहेगी.

दिग्विजय के बयान पर भाजपा और वीएचपी का पलटवार  Mohan Bhagwat statement Digvijay counterattack

वहीं दिग्गी के बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह देश तोड़ने वालों से तुलना करेंगे. देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति जिसके DNA में है वे हमेशा मोहन भागवत जैसी बात करेंगे. ओवैसी जैसी सोच जिनकी है वे ऐसी ही बात करेंगे. इनकी तुलना हमेशा ऐसी होती है जो समाज में भ्रम पैदा करे और टूटन पैदा करे. Mohan Bhagwat statement Digvijay counterattack

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बीते रविवार को गाजियाबाद में संघ की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक ही है. इतना ही नहीं भागवत ने एक बार फिर से जोर देते हुए कहा कि गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वो हिन्दुत्व के खिलाफ हैं. Mohan Bhagwat statement Digvijay counterattack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/agriculture-law-will-not-be-canceled/