Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी के अयोध्या दौरे की पल-पल की खबरें, देशवासियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे की पल-पल की खबरें, देशवासियों को करेंगे संबोधित

0
398

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले भूमि पूजन की तैयारियां चल रही है. अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है.

कल यानी बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले ही जिला में सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है.

सबसे पहले जाएंगे हनुमानगढ़ी मंदिर

मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी बुधवार को सुबह अयोध्या पहुंचेंगे यहां पर वह करीब 3 घंटा रहने वाले हैं.

सबसे पहले पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगें यहां पर विशेष पूजा करने के बाद जन्मभूमि स्थली पर राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के अयोध्या दौरे पर आतंकी साया, इंटेलिजेंस से मिला इनपुट

पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम की पूरी जानकारी

5 अगस्त सुबह 9.35 पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ेगा विशेष विमान, 10:35 पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदा के विमान का होगा लैंडिंग.

वहां से 10:40 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाने के लिये होंगे रवाना. 11.30 बजे अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर लैंडिंग. 11.40 बजे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर करेंगे विशेष पूजा जो 10 मिनट तक चलेगी.

यहां से निकलने के बाद पैदल चलकर वह 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगें. वहां 10 मिनट रुककर विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे.

फिर 10 मिनट के दौरान मंदिर परिसर में पारिजात पैधारोपण करेंगे. ठीक 12.30 बजे राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन शुरू होगा जो 10 मिनट तक चलेगा.

उसके बाद राम मन्दिर शिलान्यास को लेकर होने वाले सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगें जो करीब सवा घंटे चलेगा. माना जा रहा है कि इस दौरान वह देशवासियों को संबोधित भी करेंगे.

जिसके बाद 2.05 पर साकेत महाविद्यालय में बने हेलिपैड के लिये रवाना होंगे. वहां से 2.20 बजे लखनऊ जाने के लिए रवाना होगें.

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर आतंकी साजिश के इनपुट के बाद और पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए प्रदेश में सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

इतना ही नहीं राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पुलिसकर्मियों की जगह-जगह पर तैनाती की जा रही है.

मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान 3 लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है इसके बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे. इसके अलावा अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/advani-joshi-will-join-virtual/