राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.
दोपहर करीब 12:30 बजे से जयपुर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. शहर की करतारपुरा नाले के पास भारी मात्रा में पानी भर गया.
जलभराव के बाद जिला प्रशासन ने की अपील
इस दौरान प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि पुलिया पर पानी ज्यादा भरने की वजह से पुलिया के ऊपर से जाने से बचें.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में मानसून फिर से सक्रिय दिखाई दे रहा है और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की स्थिति अब भी बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन में शामिल होंगी उमा भारती, पहले मना किया था
10 जिलों में हो रही है बारिश
इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में आज बारिश हो रही है मानसून के सक्रिय होने से राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में लगातार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर राजसमंद चित्तौड़ डूंगरपुर बांसवाड़ा सिरोही बूंदी झालावाड़ कोटा और 12 जिले में मेघ गर्जन के साथ और 23 बारिश होने की संभावना है
मानसून फिर से हुआ सक्रिय
राजस्थान में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में आज बारिश हो रही है.
मानसून के सक्रिय होने की संभावनाओं के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में 5 अगस्त को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, बूंदी, झालावाड़, कोटा और बारां जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है.
दो दिन पहले जयपुर में जमकर बरसे थे मेघ
दो दिन पहले सावन के आखिरी सोमवार को राजधानी जयपुर समेत भरतपुर और करौली में जमकर बारिश हुई थी.
वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला था. हालांकि इस बार राजस्थान में मानसून की चाल बेहद सुस्त बनी हुई है.
मानसून अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाया है, इससे किसान थोड़े मायूस हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rama-is-in-indias-faith-and-ideals-of-india-pm-modi/