Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरबी: राजकोट की युवती को लिफ्ट देकर बाइक चालक ने किया बलात्कार

मोरबी: राजकोट की युवती को लिफ्ट देकर बाइक चालक ने किया बलात्कार

0
582

राजकोट: आज दिल्ली में होने वाले निर्भया दुषकर्म कांड की 8 वीं बरसी है. गुजरात सहित देश में आज भी महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादाती का मामला हर दिन सामने आता है. Morbi girl raped

गुजरात के मोरबी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक बाइक सवार ने राजकोट की एक युवती को लिफ्ट दी और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया.

लिफ्ट देकर मोटरसाइकिल चालक ने युवती से किया बलात्कार Morbi girl raped

मिल रही जानकारी के अनुसार, पीड़िता राजकोट जाने के लिए टंकारा के मिताणा चार रास्ते पर खड़ी थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने लड़की को विश्वास में लिया और उसे राजकोट ले जाने के लिए लिफ्ट दी.

लड़की को बाइक पर बैठाने के बाद युवक मिताणा गांव की सीमा में ले गया और सुनसान जगह पर युवती के साथ दुष्कर्म किया. Morbi girl raped

पीड़िता की शिकायत के आधार पर टंकारा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने पीड़िता का राजकोट के एक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है. Morbi girl raped

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-president/