Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरबी में सोमवार से आधे दिन का लॉकडाउन, व्यापारी एसोसिएशन ने लिया फैसला

मोरबी में सोमवार से आधे दिन का लॉकडाउन, व्यापारी एसोसिएशन ने लिया फैसला

0
1025

मोरबी: गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बन रही है. कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है.

बावजूद इसके दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से अब लोगों ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए अपने स्तर पर फैसला लेना शुरू कर दिया है.

मोरबी जिला के व्यापारियों ने सोमवार से आधे दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया है. दोपहर 2 बजे के बाद सभी बाजार बंद रहेंगे. Morbi Voluntary Lockdown

मोरबी में स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान Morbi Voluntary Lockdown

मोरबी में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए व्यापारियों ने स्वैच्छिक तालाबंदी का निर्णय लिया है. सोमवार से व्यापारी दोपहर 2 बजे के बाद अपनी-अपनी दुकानें बंद कर देंगे.

अनाज और चीनी व्यापारी व्यापारी भी अपनी दुकानें बंद रखेंगे. खाद्य तेल संघ के 150 व्यापारी भी स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर देंगे. Morbi Voluntary Lockdown

व्यापारी एसोसिएशन ने लिया फैसला

गौरतलब है कि मोरबी नणियां, टाइल्स, चीनी मिट्टी के बरतन, दीवार घड़ियों, कलाई घड़ियों जैसे उत्पादों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. Morbi Voluntary Lockdown

मोरबी में इन उद्योगों पर कोरोना महामारी की वजह से विनाशकारी प्रभाव पड़ा है.

जिसकी वजह से व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ और इन कारखानों में काम करने वाले हजारों लोगों को नौकरियों से वंचित होना पड़ा है.

मोरबी में कोरोना की स्थिति Morbi Voluntary Lockdown

मोरबी शहर और ग्रामीण इलाकों में कोरोना का विस्फोट हो रहा है. मोरबी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से निजी और सरकारी अस्पतालों में परीक्षण की व्यवस्था की गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन मोरबी में 22 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए थे.

जबकि 8 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए थे. Morbi Voluntary Lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-election-rally-pm-modi-address/