मोरबी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह राज्य गुजरात में जहां एक ओर शराबबंदी लागू है तो वहीं दूसरी ओर शराब की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है. शराबबंदी के बावजूद कई जगहों पर पुलिस की निगरानी में शराब बिक रही है. कई मामलों में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इस बीच गुजरात के मोरबी निवासी ने जिला कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर शराब बेचने की अनुमति मांगी है.
शराब बेचने की युवक ने मांगी अनुमति Morbi youth demand to sell liquor
मिल रही जानकारी के अनुसार मोरबी के लीलानगर गांव के प्रकाशनगर निवासी गौतम मकवाणा नाम के एक याचिकाकर्ता कलेक्टर और एसपी को खत लिखकर शराब बेचने की अनुमति मांगी है. Morbi youth demand to sell liquor
अपनी अर्जी में गौतम मकवाणा ने कहा, ‘हम पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और दैनिक काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. यहां मोरबी में जमकर शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस शराब माफियों से हफ्ता लेकर शराब बेचने की अनुमति दे रही है. इसलिए मुझे भी शराब बेचने की अनुमति दी जाए. Morbi youth demand to sell liquor
पुलिस को हिस्सा देने के लिए तैयार Morbi youth demand to sell liquor
पत्र में गौतम ने आगे लिखा कि गुजरात में सिर्फ नाममात्र का शराबबंदी कानून है. इसलिए मुझे भी शराब का धंधा शुरू करने की अनुमति दी जाए. इसके लिए सरकार के नियमानुसार जो भी पैसा देना होगा मैं देने को तैयार हूं. इसके अलावा मैं पुलिस को हफ्ता भी देने को तैयार हूं.
इतना ही नहीं, खत के अंत में लिखा गया है कि आप हमें तुरंत सूचित करें कि हमें कहां शराब का कारोबार शुरू करना चाहिए और इसके लिए हमें कितना भुगतान करना होगा? Morbi youth demand to sell liquor
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/junagadh-congress-worker-murder/