Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पहली बार कोरोना से 1हजार से ज्यादा की मौत, दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले

पहली बार कोरोना से 1हजार से ज्यादा की मौत, दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले

0
457

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हो रहे हैं.

कोरोना की रफ्तार देश में इस कदर बढ़ता जा रहा है कि हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में पहली बार एक दिन में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई है.

वहीं संक्रमितों की संख्या में भी रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की गई है.

28 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ 65 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं इस दौरान 1092 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हजार के करीब पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1126 नए मामले, 20 मौतों ने बढ़ाई चिंता

एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना जहां एक तरफ कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा इजाफा दर्ज की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 76 हजार 514 हो गई है.

वहीं इस वायरस को मात देने में 20 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग कामयाब हुए हैं.

प्रति मिनट 45 लोग कोरोना का बन रहे हैं शिकार 

देश में बढ़ते कोरोना के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में हर मिनट कुल 45 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

वहीं प्रति घंटे कुल 46 लोगों की कोरोना की वजह से मौत दर्ज की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-cm-amrinder-singh-warn-center/