Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में 1 हजार से ज्यादा की मौत, 65 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज

बीते 24 घंटों में 1 हजार से ज्यादा की मौत, 65 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज

0
368

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जहां कल एक बार फिर से देश में नए मामलों की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया था.

वहीं आज एक दिन में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए है.

वहीं इस वायरस की वजह से 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

एक हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

शुक्रवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 64,553 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 1007 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,61,191 हो गई है.

वहीं ताजा आकड़ा आने के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हजार 40 हो गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

देश में संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच जहां एक तरफ संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के एक्टिव मामले में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. देश में 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव मामले बताए जा रहे हैं. वहीं 17,51,556 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

देश में बढ़ते कोरोना कहर के बाद देश की हालत भी अब धीरे-धीरे अमेरिका और ब्राजील जैसी बनती जा रही है.

मृत्यु दर में कमी लाने की कोशिश 

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की माने तो देश में दूसरी बार एक हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से एक दिन में मौत दर्ज की गई है.

अभी तक ये आकड़ा 900 और 950 के आसपास रहता था. लेकिन बीते कुछ दिनों से देश में नए संक्रमितों के साथ ही साथ मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

इस बीच राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट 70.17% चल रहा है. वहीं देश में कोरोना की वजह से मृत्यु दर अभी 1.95 फीसदी है.

जिसे केंद्र सरकार 1 फीसदी के नीचे लाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें