देश के साथ पूरी दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है. हर दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार आसामन की ऊचाईयों पर पहुंच रहा है. इस बीच बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए मामले और 300 से ज्यादा लोगों के मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 12,881 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 334 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है. ताजा आकड़ा सामने आने के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,66,946 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,237 हो गई है.
मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक 1,60,384 एक्टिव मामले हैं, जबकि 1,94,325 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में चौथे पायदान पर है. अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद इस महामारी ने सबसे ज्यादा कोहराम भारत में मचा रखा है. वहीं पूरी दुनिया से कोरोना के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में भारत 8वें स्थान पर है.
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार
गुजरात मे कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 25 हजार को पार कर चुकी है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 25,148 मामले सामने आए हैं. वहीं गुजरात में अब तक इस महामारी के कारण 1561 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 27 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. हालांकि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक राज्य में कुल 25,148 मामलों में से 17,438 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-disinfectant-tunnel-for-putin/