Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना की वजह 1200 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्ज हुए 498 नए मामले

गुजरात में कोरोना की वजह 1200 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्ज हुए 498 नए मामले

0
2553

देश में लॉकडाउन को लागू किए अब लगभग ढ़ाई महीने हो गए हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. गुजरात में अनलॉक-1 कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हुई है. नए आकड़े आने के बाद गुजरात में कोरोना सकारात्मक मामलों की संख्या 19617 हो गई है. जबकि कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 313 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,967 हो गई है. जबकि सूरत में 2,034, वडोदरा में 1,258, मेहसाणा में 153, पंचमहल में 101, आणंद में 108, बनासकांठा में 136, गांधीनगर में 401, अरवल्ली में 120, महिसागर में 116 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना वायरस से अहमदाबाद में 994 लोगों की मौत

कोरोना वायरस की वजह से अहमदाबाद में 994 लोगों की मौत हुई है. जबकि सूरत में 84 मरीजों की जान गई है. वडोदरा में 43, भावनगर-पंचमहल में 10-10 ,आणंद में 11 जबकि गांधीनगर में 15 लोगों की जान चली गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-mla-said-patidar-mla-cannot-even-think-of-going-to-congress/