Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में कोरोना के दर्ज हुए 14 हजार से ज्यादा नए मामले, 375 की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना के दर्ज हुए 14 हजार से ज्यादा नए मामले, 375 की मौत

0
1416

कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. अनलॉक-1 खत्म होने को है और अनलॉक-2 की तैयारी की जा रही है. लेकिन भारत में कोरोना बेलगाम हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा एक दिन में दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,516 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं 375 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 लाख 95 हजार के पार पहुंच गई है.बीते 24 घंटों में 375 मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 12,9,48 हो गई है. इसमें से 1,68,269 एक्टिव मामले हैं, वहीं 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है. हालंकि भारत का रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

गुजरात में दर्ज हुआ सर्वाधिक 540 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर तेज हो रही है. गुजरात में शुक्रवार को कोरोना के 540 नए मामले दर्ज किए गए, जो 24 घंटे में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 16 जून को रिकॉर्ड 524 मामले आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 26,198 हो गई है. राज्य में बीमारी की वजह से हुई 27 और मौतों के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 1,619 हो गई है.

वहीं राज्य में बीमारी से निजात पाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक गुजरात में आए कुल मामलों में से 18,167 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अहमदाबाद में शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा मामले और मौतें हुईं. जिले में बीते 24 घंटे में 312 मामले आए और 21 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही जिले में कुल मामलों की संख्या अब 18,258 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,296 पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-address-all-party-meeting/