भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार 19 हजार के करीब एक दिन में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-1 शुरू होने के बाद से ही कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. ऐसे में अनलॉक-2 शुरू होने के साथ मिलने वाली छूट के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या इससे भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,148 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 434 लोगों की मौत दर्ज की गई है. मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुछ संख्या बढ़कर 6,04641 हो गई. अब तक देशभर में इस वायरस की वजह से17, 834 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 59 हजार लोग इसे मात देने में कामयाब हुए हैं.
वैसे तो भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. लेकिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नाम आता है. लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में बढ़ावा देखने को मिला है जो अब बढ़कर 59.51% हो गया है.
जारी है गुजरात में कोरोना का कहर
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं तो कुछ राज्यों में नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. गुजरात में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 675 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 और मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है. राज्य ने आज 368 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,318 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,869 हो गई है. अब तक 24,038 मरीजों को छुट्टी दे जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सामने आए कुल 675 नए मामलों में से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से आई है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 208 नए मामले मिले हैं. वहीं सूरत में 180 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा वडोदरा में 50 पॉजिटिव केस मिले हैं.