Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार चौथे दिन दर्ज हुए 800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 13 की मौत

गुजरात में लगातार चौथे दिन दर्ज हुए 800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 13 की मौत

0
886

अहमदाबाद: राज्य में पिछले चार दिनों से 800 से अधिक नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 879 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैंं. जबकि इस वायरस की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में कोरोना को मात देने में 513 लोग कामयाब हुए हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रविवार शाम को ताजा आकड़ों के मुताबिक कोरोना के 879 नए मामले दर्ज हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 41906 हो गई है. वहीं 13 लोगों के मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2047 हो गई है. जबकि अबतक कोरोना से 29198 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

 सूरत में 251, अहमदाबाद में 172, वडोदरा 75, भावनगर राजकोट में 46-46, जूनागढ़ में 42, गांधीनगर में 29, मेहसाणा में 23, सुरेंद्रनगर में 21, मोरबी में 19, खेड़ा, वलसाड, अमरेली में 16-16, भरूच में 14, बनासकांठा में 13, आणंद में 11, नवसारी में 11, पंचमहल में 10, दाहोद में 9, कच्छ में 7, गिर-सोमनाथ और जामनगर में 6-6, बोटाद में 5, पाटन में 4, साबरकांठा, छोटाउदयपुर में 3-3, अरावली, तापी 2-2, महिसागर में 1 कोरोना के नया मामला बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं.

पूरे राज्य में कोरोना की वजह से बीते 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद गुजरात में कोरोना की वजह से 2047 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में सूरत में 5 अहमदाबाद में 4, जूनागढ़ में 2, खेड़ा और राजकोट में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yuvraj-separated-from-the-unemployed-movement-said-politics-is-the-name-of-government-recruitment/