Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने डीएम को लिखा खत, कहा- सुबह की अजान से नींद हो रही खराब

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने डीएम को लिखा खत, कहा- सुबह की अजान से नींद हो रही खराब

0
321

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की चांसलर संगीता श्रीवास्तव की सुबह होने वाली अज़ान की वजह से नींद खराब हो जाती है. नमाज से पहले की जाने वाली अजान के खिलाफ एक बार फिर से आवाज उठी है.

संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. morning azaan protest

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की चांसलर द्वारा अजान के खिलाफ आवाज उठाने को मामले में बवाल होने की आशंका जताई जा रही है.

सोनू निगम के बाद संगीता श्रीवास्तव ने उठाई आवाज morning azaan protest

बॉलीवुड गायक सोनू निगम के बाद संगीता श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और जिला अधिकारी को खत लिखकर कहा कि सिविल लाइंस के पास एक मस्जिद से आने वाली अज़ान की आवाज़ सुबह लगभग 5.30 बजे माइक के माध्यम से आती है.

इसलिए उनकी नींद में खलल पड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उसके बाद मुझे नींद नहीं आती जिसकी वजह से मेरे सिर में पूरे दिन दर्द रहता है जिसकी वजह से मेरा पूरा दिन प्रभावित हो जाता है.

सुबह की अजान से मेरी नींद हो रही खराब morning azaan protest

लाहाबाद विश्वविद्यालय की चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने पत्र में उल्लेख किया कि “मैं किसी धर्म, जाति या पंथ के खिलाफ नहीं हूं.

ईद में भी सुबह 4 बजे सहरी के लिए ऐलान किया जाता है जिससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है. ” श्रीवास्तव ने आगे कहा कि अजान बिना लाउडस्पीकर के भी हो सकती है.

अगर ऐसा होता है तो किसी का दिन प्रभावित नहीं होगा. morning azaan protest

पत्र मिलने के बाद प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले को लेकर प्रयागराज के जोन आईजी का कहना है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का एक पत्र मेरे संज्ञान में आया है.

ये पत्र उन्होंने ज़िला मजिस्ट्रेट को लिखा है, पत्र में उन्होंने लिखा है कि माइक से एक निश्चित डेसीबल से ऊपर अजान होती है जिससे उन्हें परेशानी होती है.

मैं तत्काल अध्ययन करके कार्रवाई करूंगा. morning azaan protest

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-parks-gardens-closed/