Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरवा हडफ उपचुनाव, BJP की बाइक रैली में उड़ी कोरोना दिशानिर्देशों की धज्जियां

मोरवा हडफ उपचुनाव, BJP की बाइक रैली में उड़ी कोरोना दिशानिर्देशों की धज्जियां

0
318

पंचमहल: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोरवा हडफ विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को लेकर होने वाला चुनावी प्रचार अपने अंतिम चरण में है.

भाजपा की ओर से आज एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें कोविड के दिशानिर्देशों का जमकर उल्लंघन किया गया. Morva Haduff Corona Guidelines Violations

मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव Morva Haduff Corona Guidelines Violations

कोरोना के बढ़ते आतंक को लेकर चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से रोड शो और जनसभाओं में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है.

बावजूद इसके राजनीतिक दल से जुड़े लोग पार्टी और उम्मीदवार के पक्ष में माहौल तैयार करने के चक्कर में कोरोना दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

कोरोना दिशानिर्देशों उड़ी धज्जियां Morva Haduff Corona Guidelines Violations

मिल रही जानकारी अनुसार, मोरवा हडफ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रचार के अंतिम चरण में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया था.

जिसमें सामाजिक, मास्क और अन्य कोरोना दिशानिर्देशों की जमकर धज्जियां उठाई गईं. Morva Haduff Corona Guidelines Violations

ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर गांधीनगर नगर निगम चुनाव को कोरोना की वजह से स्थगित किया जाता है तो फिर मोरवा हडफा में चुनाव को स्थगित क्यों नहीं किया गया.

चुनाव स्थगित करवाने की मांग हुई तेज Morva Haduff Corona Guidelines Violations

गांधीनगर नगर निगम चुनाव रद्द होने के बाद से मांग तेज हो गई है कि इस उपचुनाव को भी फिलहाल के लिए स्थगित किया जाए. Morva Haduff Corona Guidelines Violations

मामले को लेकर पूर्व रेल मंत्री नारन राठवा ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग आदिवासी मतदाताओं के साथ अन्याय कर रही है.

अगर गांधीनगर मनपा चुनाव रद्द हो सकता है तो मोरवा हडफ उपचुनाव रद्द क्यों नहीं हो सकता?

कल पंचमहल जिले में 61 नए मामले सामने आए थे. राजनीतिक दल कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अस्पतालों में बेड मौजूज नहीं हैं.

इसीलिए कहा जा रहा है कि सरकारी नियमों का उल्लंघन कर राजनीतिक लोग कोरोना को सामने से आमंत्रण दे रहे हैं. Morva Haduff Corona Guidelines Violations

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arjun-modhwadia-hospitalized/