Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरवा हडफ विधानसभा सीट जीतने के बाद विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या हुई 112

मोरवा हडफ विधानसभा सीट जीतने के बाद विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या हुई 112

0
1063

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार निमिषा सुथार ने गुजरात विधानसभा की मोरवा हडफ सीट पर 45432 मतों के भारी बहुमत से उपचुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है. Morwa Haduff Assembly BJP wins

मोरवा हडफ सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाज विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 112 हो गई है.

पीएम मोदी के विकास नीति में गुजरात के लोगों को विश्वास

गुजरात के मतदाताओं के फैसले का स्वागत करते हुए, राज्य अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि मोरवा हडफ के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का साथ दिया है. Morwa Haduff Assembly BJP wins

गुजरात की जनता ने भाजपा को एक और सीट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले विकास में विश्वास व्यक्त किया है.

कोरोना महामारी के दौरान गुजरात सरकार ने लिया है अहम फैसला

पाटिल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार ने कोरोना महामारी के इस दौर में प्रजा के हित को लेकर त्वरित फैसला किया है. Morwa Haduff Assembly BJP wins

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र खांट जीते थे.

हालांकि 2019 में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने इस आधार पर खांट की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी कि उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी था. जिसके बाद पूरा मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गया था. Morwa Haduff Assembly BJP wins

लेकिन इसी दौरान लंबी बीमारी के बाद 21 जनवरी 2021 को भूपेंद्र खांट का निधन हो गया. उसके बाद से ही यह सीट खाली थी.

मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक निमिषा सुथार को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने सुरेशभाई कटारा को मैदान में उतारा था. Morwa Haduff Assembly BJP wins

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prashant-kishore-retirement/