Gujarat Exclusive > गुजरात > पंचमहल: BJP ने मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव के लिए महिला को बनाया उम्मीदवार

पंचमहल: BJP ने मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव के लिए महिला को बनाया उम्मीदवार

0
1134

गांधीनगर: कांग्रेस के बाद भाजपा ने आज गुजरात के पंचमहल जिले की मोरवा हडफ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने निमिषाबेन सुथार को अपना उम्मीदवार बनाया है. Morwa Haduff Assembly By-election

17 अप्रैल को होगा उपचुनाव के लिए मतदान Morwa Haduff Assembly By-election

17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कल देर रात सुरेश कटारा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. सुरेश कटारा पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं.

वह पिछले 10 सालों से सागवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में भी जिम्मेदारी अदा कर चुके हैं. Morwa Haduff Assembly By-election

जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक निमिषाबेन सुथार को अपना उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.

भाजपा ने निमिषाबेन सुथार को बनाया उम्मीदवार Morwa Haduff Assembly By-election

उल्लेखनीय है कि मोरवा हडफ विधानसभा सीट से भूपेंद्र खांट 2017 में बतौर निर्दलीय चुनाव जीता था. Morwa Haduff Assembly By-election

लेकिन उनके अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र को लेकर होने वाले विवाद के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को रद कर दिया था.

विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को खांट ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट में उनकी याचिका अभी भी लंबित है. लेकिन भूपेंद्र खांट की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. जिसके बाद से यह सीट खाली है.

यह सीट आदिवासी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. मोरवा हडफ सीट आदिवासी बहुल पंचमहाल जिले में आती है. पूर्व विधायक की मृत्यु के बाद से यह सीट खाली हो गई थी.

चुनाव आयोग द्वारा इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. Morwa Haduff Assembly By-election

स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई जान आ गई है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मोरवा हडफ सीट पर कामयाबी हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. Morwa Haduff Assembly By-election

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iim-ahmedabad-corona-hotspot/