देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले भारत में दर्ज किए जा रहे है.
कोरोना के बढ़ते रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
किसी दिन मरने वालों की संख्या के मामले में तो किसी दिन कोरोना के नए मामलों को लेकर. देश में बीते 24 घंटों में पहली बार 70 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
इससे पहले 13 अगस्त को भारत में सबसे ज्यादा 67 हजार के करीब नए मामले एक दिन में सामने आए थे.
लेकिन आज 13 अगस्त के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के सर्वाधिक नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 69,652 नए मामले सामने आए हैं.
जबकि दौरान 977 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है.
वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 53 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में अगले पांच दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान
28 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
देश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों के मामले में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ एक्टिव मामलों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है.
देश में इन दिनों कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख 86 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि इस वायरस को मात देने में 21 लाख के करीब लोग कामयाब हुए है.
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले भारत में दर्ज
देश में कोरोना के बढ़त कहर पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग को तेज कर दिया गया है. बीते 24 घंटों में 9 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देश में बढ़ते कोरोना कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में शामिल अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले भारत में कोरोना के नए मामले ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं.
अमेरिका में जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ब्राजील में इस दौरान 48 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gmc-commissioner-tested-positive/