Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत, 15 हजार के करीब नए मामले

बीते 24 घंटों में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत, 15 हजार के करीब नए मामले

0
1169

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सामने आ रहा कोरोना संक्रमितों के नए मामले अब डराने लगे हैं. बीते 24 घंटों में पन्द्रह हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 445 लोगों की मौत हुई है. माना जा रहा है देश में अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. ताजा आकड़ा आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा चार लाख के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 445 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि अभी तक इस वायरस की वजह से 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें एक लाख 74 हजार एक्टिव मामले हैं. जबकि दो लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 600 के करीब कोरोना के नए मामले

पिछले कई दिनों से गुजरात में हर दिन आने वाले कोरोना के नए मामलों की संख्या 500 के करीब रह रही थी लेकिन रविवार को यह आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 580 मामले दर्ज किए गए जिसमें सूरत के लिए सबसे चिंताजनक स्थिति सामने आई है. एक दिन में गुजरात में दर्ज होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में गुजरात में 25 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 655 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह गुजरात में कोरोना मामलों की कुल संख्या 27,317 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 1,664 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक कुल 19,357 लोग अस्पताल से छुट्टी पाकर घर जा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/seven-girls-of-government-girl-child-protection-home-are-pregnant-priyankas-taunt-on-yogi-government/