पूरे भारत में आज से अनलॉक-2 लागू हो चुका है. जिसके तहत कई तरीके की छूट देने का फैसला किया गया है. लेकिन कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे है. अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार रिकॉर्ड बना रहे थे. लेकिन अब इस वायरस की वजह से एक दिन में मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड बना रही है. पूरे भारत में बीते 24 घंटों में 507 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है जो एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ा आकड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित बीते 24 घंटे में देश में 18, 653 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि इस माहामारी की वजह से 507 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख के करीब पहुंच गई है. जबकि इससे 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 47 हजार लोग अब तक इस वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात में कोरोना का कहर
भारत में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोना के मामले भी चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मरने वालों की संख्या में थोड़ी गिरावट तो दर्ज की गई है लेकिन नए मामलों की संख्या लगातार चिंता बढ़ा रही हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
गुजरात देश में सर्वाधिक संक्रमित राज्यों की सूची में चौथे नंबर पर है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के 32,446 हो गई हैं. हालांकि लगातार डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक गुजरात में कुल मामलों में से 23,670 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं इस महामारी के कारण गुजरात में अब तक 1,848 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-terror-attack-on-crpfs-tukkad-a-young-martyr/