Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मोस्ट वांटेड हक्कानी को तालिबान ने बनाया गृह मंत्री, सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम

मोस्ट वांटेड हक्कानी को तालिबान ने बनाया गृह मंत्री, सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम

0
916

काबुल: अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने आखिरकार एक नई सरकार की घोषणा कर दी है. संगठन ने मुल्ला हसन अखुंद को अफगानिस्तान का अगला प्रधानमंत्री नामित किया है, जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को उनका डिप्टी नामित किया गया है. अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार में अमेरिका के मोस्ट वांटेड आतंकवादी को गृह मंत्री बनाया गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने सिराजुद्दीन हक्कानी के सिर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम लगाया था.

खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का मास्टरमाइंड सिराजुद्दीन पाकिस्तान का लिंक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के साथ भी है. उसे आईएसआई का प्रॉक्सी भी माना जाता है. हाल ही में ISI के चीफ डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने अफगानिस्तान का दौरा किया और काबुल के सेरेना होटल में रुके थे. हामिद की यात्रा के बाद तालिबान ने अपनी सरकार की घोषणा की और सिराजुद्दीन हक्कानी को नया गृह मंत्री नियुक्त किया है.

अमेरिका ने सिराजुद्दीन हक्कानी को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर उसके सिर पर इनाम भी लगाया था. सिराजुद्दीन सोवियत विरोधी मुजाहिदीन कमांडर जलाउद्दीन हक्कानी का बेटा है. वह जनवरी 2008 में राजधानी काबुल में हुए बम धमाकों के सिलसिले में एफबीआई द्वारा वांछित था. होटल में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद अमेरिकन स्टेट डिपार्टमेंट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 मिलियन की घोषणा की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bomb-blast-outside-bengal-bjp-mp-house/