Gujarat Exclusive > यूथ > अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो सकते हैं आईपीएल 2021 के नॉकआउट मुकाबले

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो सकते हैं आईपीएल 2021 के नॉकआउट मुकाबले

0
545

Motera Stadium: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में आईपीएल मुकाबले की उम्मीद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आईपीएल 2021 के मुकाबले आयोजित हो सकते हैं. Motera Stadium

फिलहाल यह बताया जा रहा है कि इस बार सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले मुंबई में हो सकते हैं, जबकि नॉकआउट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो सकते हैं. Motera Stadium

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए हो जाइए तैयार, कल से मिलेंगे टिकट

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में इस बात की ओर इशारा किया है कि इस साल आईपीएल के मुकाबले दो मैदानों पर आयोजित हो सकते हैं जिनमें एक अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम है. Motera Stadium

पार्थ ने बताया कि आईपीएल को दो फेस में दो वेन्यू पर कराया जा सकता है. एक वेन्यू मुंबई हो सकता है, क्योंकि यहां तीन मैदान हैं. साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी काफी अच्छी सुविधाएं हैं. वहीं लीग के नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. Motera Stadium

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल को देश के ज्यादातर शहरों में कराना चाहिए. इसके साथ ही दुनिया को यह संदेश भी देना चाहिए कि हम अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार हैं. Motera Stadium

 पार्थ ने कहा कि यदि इंग्लैंड भारत दौरे पर सीरीज खेल सकती है. यदि फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग गोवा में हो सकती है, देश के कई शहरों में विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20 फॉर्मेट) हो सकता है. तो आईपीएल भी इस साल देश में ही होगा. Motera Stadium

24 फरवरी से भारत-इंग्लैंड टेस्ट

बता दें कि एक लाख से ज्यादा दर्शकों की क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट शुरू होगा. इसके अलावा चौथा टेस्ट और पांच टी-20 मैचों की मेजबानी भी मोटेरा को मिली है. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मैदान का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी है. Motera Stadium

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें