Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी महंगा किया दूध, कल से दिल्ली-NCR में लागू होगा नया रेट

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी महंगा किया दूध, कल से दिल्ली-NCR में लागू होगा नया रेट

0
927

मोदी मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के बाद लोग उम्मीद कर रहे थे कि महंगाई से लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन मंत्रिमंडल के बदलाव के अगले दिन ही लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया अगले ही दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अमूल के बाद मदर डेयर ने अपने तमाम प्रकार के उत्पाद को महंगा कर दिया है. मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर महंगे कर दिए हैं. mother dairy milk price hike

मदर डेयरी का दूध 2 रुपये लीटर महंगा हुआ mother dairy milk price hike

आम आदमी को महंगाई से फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. डीजल की कीमतों में दर्ज की जा रही दैनिक वृद्धि के बाद खाद्य पदार्थ की कीमत आसमान को छू रहे हैं. इस बीच अब लोगों को दूध के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी. दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था. mother dairy milk price hike

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पेट्रोल-डीजल, दूध, रसोई गैस के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा हो गया है. mother dairy milk price hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-118/