Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > मध्य प्रदेश की 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 62.84% छात्रों ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश की 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 62.84% छात्रों ने मारी बाजी

0
461

मध्य प्रदेश की 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. एम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित किए जिसके बारे में उसने पहले ही जानकारी दे दी थी. जो छात्र 10वीं की इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे छात्र अपने नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख पाएंगे. इस साल परीक्षा में 62.84% छात्र हुए पास हुए हैं.

पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. एमपी बोर्ड 10वीं में 63.69% लड़कियां और 59.15% लड़के पास हुए थे. एमपी बोर्ड 10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था. दोनों के 500 में से 499 मार्क्स थे. हालांकि इस बार रिजल्ट पहले के मुकाबले बेहतर है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित करने का फैसला लिया है. बोर्ड के अनुसार, कक्षा 12 परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, और रिजल्ट को महीने के अंत में घोषित किया जाएगा. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं.

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 7 पेपर हो पाए थे. 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द कर दिए गए थे. राज्य के स्कूलों के दोबारा खुलने पर छात्रों को मार्कशीट दी जाएगी. अब तक, छात्रों को अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है, जो एक अंतिम मार्कशीट के रूप में काम करेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-cases-in-india/