Gujarat Exclusive > राजनीति > नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर पलटवार, कहा- राफेल की गर्जना से छाया मातन

नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर पलटवार, कहा- राफेल की गर्जना से छाया मातन

0
464

फ्रांस से उड़ान भरने वाला राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भीरतीय सरजमीं पर लैंड करेगा.

मिल रही जानकारी के अनुसार राफेल विमानों की पहली खेप मुंबई एयरस्पेस को पार कर चुका है और जल्द ही अंबाला वायुसेना के एयरबेस पर लैंड करेगा.

इस बीच MP के गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए हमला बोला है.

राफेल की गर्जना से छाया मातम

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “हिन्दुस्तान का आसमान आज राफेल की गर्जना से और देश का माथा आज गौरव से गौरवान्वित होगा.

अगर मातम होगा तो केवल तीन जगह होगा, चीन, पाकिस्तान और जो सुबह से ट्वीट कर रहे हैं उनके यहां.

यह भी पढ़ें: राफेल खरीदारी पर दिग्विजय सिंह का पीए मोदी पर तंज, अब तो बता दें कीमत

ऐसे लोग दूसरे देश की नागरिकता ले लें 

आज सुबह ही राफेल खरीदारी को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक साथ कई ट्वीट कर हमला बोलते हुए मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था.

ऐसे में दिग्गी पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा “जो लोग रोज सुबह उठकर कभी सेना का मनोबल गिराते हैं, कभी देश के सम्मान और स्वाभिमान को आहत करते हैं, अच्छा होगा अगर ऐसे लोग किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लें

दिग्विजय सिंह बोला था हमला

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राफेल की खरीदारी पर फिर सवाल उठाते हुए आज सुबह एक नहीं बल्कि कई ट्वीट कर लिखा था कि- एक राफ़ेल की क़ीमत कॉंग्रेस सरकार ने ₹746 तय की थी लेकिन “चौकीदार” महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मॉंग करने के बावजूद आज तक एक राफ़ेल कितने में ख़रीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! “चौकीदार” जी अब तो उसकी क़ीमत बता दें!!

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि हम इन प्रश्नों का उत्तर माँगते हैं तो मोदी जी की ट्रोल आर्मी और उनके “कठपुतली” मीडिया एंकर हमें राष्ट्रद्रोही बताते हैं!! क्या प्रजातंत्रीय व्यवस्था में विपक्ष को प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं है?

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/governor-kalraj-mishra-proposes-to-call-for-the-third-time-dismissal-session/