Gujarat Exclusive > देश-विदेश > MP भूखे मजदूरों ने सब इंजीनियर सहित 4लोगों को बनाया बंधक, वेतन नहीं मिलने से थे नाराज

MP भूखे मजदूरों ने सब इंजीनियर सहित 4लोगों को बनाया बंधक, वेतन नहीं मिलने से थे नाराज

0
1374

मजदूर अब अत्याचार सहने के मूड में नहीं है. मध्यप्रदेश के जिला मंडला में जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत विक्रमपुर में मजदूरों ने एक सब इंजीनियर, सरपंच, ग्राम पंचायत का सचिव और सुपरवाइजर को बंधक बना लिया. चारों को पेड़ से बांध दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सब इंजीनियर सहित चारों बंधकों को मुक्त कराया. मामला मजदूरी के भुगतान का है.

मजदूरों ने महुआ के पेड़ पर रस्सी से बांध दिया

मजदूरों ने कहा कि अपना खून पसीना एक कर मेहनत के बाद भी मेहनताना न मिलने पर वो क्रोधित हो गए. मजदूरों ने मेढ़ बंधान की मजदूरी न मिलने पर ग्राम पंचायत भीकमपुर में सरपंच लखन गोंटिया, सब इंजीनियर अरविंद मिश्रा व सहायक सचिव बिहारी लाल और सुपरवाइजर चारों को महुआ के पेड़ में रस्सी से बांध दिया.

घटना की जानकारी जनपद निवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लगी तो तत्काल निवास SDM को दी. एसडीएम ने तत्काल थाना प्रभारी निवास को मौके पर पहुंचाया. मौके पर पहुंच थाना प्रभारी ने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि शेष मजदूरी भुगतान जल्द से जल्द करा दिया जाएगा. आश्वासन पर मजदूरों ने चारों को छोड़ा.

6 साल पहले करवाया था काम

बुधवार को मनरेगा के तहत प्रहलाद गोंटिया के खेत में मेढ़ बंधान का कार्य चल रहा था. उसका निरीक्षण करने सब इंजीनियर अरविंद मिश्रा पहुंचे थे. उन्हें देखकर मजदूर आक्रोशित हो गए और उन्होंने 6 साल पुराने मेढ़ बंधान की मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की. लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर मजदूरों ने सब इंजीनियर सहित सभी को पेड़ से बांध दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vijay-mallya-congratulated-on-relief-package-said-take-back-my-entire-debt/