Gujarat Exclusive > देश-विदेश > MP: कोरोना की चपेट में आए मंत्री मोहन यादव, सिंधिया संग मंच किया था साझा

MP: कोरोना की चपेट में आए मंत्री मोहन यादव, सिंधिया संग मंच किया था साझा

0
511

देश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच अब कोरोना का शिकार कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले लोग भी होने लगे हैं.

ऐसे में जानकारी मिल रही है मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने दो दिन पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंघिया के साथ मंच साझा किया था.

खुद ट्वीट कर दी जानकारी 

उज्जैन दक्षिण से विधायक और मध्य प्रदेश कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होनें इसकी जनाकरी ट्वीट कर दी.

यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं इंदौर के अरबिंदो अस्पताल आया हूं. हालांकि भगवान महाकाल की कृपा से मैं ठीक हूं.’

सीएम शिवराज सहति 6 मंत्री हो चुके हैं कोरोना का शिकार 

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्रिमंडल में शामिल 6 मंत्री अब तक कोरोना की चेपट में आ चुके हैं.

मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, रामखेलावन पटेल, तुलसीराम सिलावट, विश्वास सारंग भी इससे पहले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग

कई कार्यक्रमों में लिया था मंत्री मोहन यादव ने हिस्सा 

मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना की चपेट में आने वाले शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य मोहन यादव इंदौर में होने वाले कई राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं.

इससे पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचवि कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी.

देश में बढ़ा कोरोना का कहर 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ 65 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं इस दौरान 1092 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हजार के करीब पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/home-minister-amit-shah-admitted-to-aiims-having-trouble-breathing-after-mild-fever/