Gujarat Exclusive > देश-विदेश > MP में मनरेगा फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, दीपिका पादुकोण को दिखाया मजदूर

MP में मनरेगा फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, दीपिका पादुकोण को दिखाया मजदूर

0
722
  • मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर
  • एक नहीं 15 से ज्यादा अभिनेत्रियों की तस्वीर पर बनाया गया कार्ड
  • पंचायत सचिव और रोजगार सहायक फर्जीवाड़े को मिलकर दे रहे थे अंजाम

मनरेगा अपने आप में एक सफल योजना थी. यूपीएए की इस सफल योजना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सत्ता हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने इस योजना को जारी रखा.

लेकिन देश के कई हिस्सों में मनरेगा में होने वाले भ्रष्टाचार की कहानी सामने आती रहती है.

लेकिन इस योजना को लेकर अब एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है जिसमें फिल्मी स्टार की तस्वीर वाले जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि जमा भी की गई और निकाली भी गई.

मध्य प्रदेश में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के खरगोन के पीपलखेड़ा नाका गांव की जहां पर फिल्म अभिनेत्रियों के नाम पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को लेकर जारी की गई.

मिल रही जानकारी के अनुसार इस फर्जीवाड़े को पंचायत सचिव और रोजगार सहायक मिलकर अंजाम दे रहे थे. इन फर्जी जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी जारी की गई थी और उसे निकाल भी लिया गया था.

लेकिन ग्रामीणों को पता ही नहीं है कि उनके नाम का फर्जी कार्ड बन गया है और पैसे का भुगतान भी हो चुका हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, ट्वीट कर दी जानकारी

यह फर्जीवाड़ा यहीं पर खत्म नहीं होता जॉब कार्ड ऐसे लोगों के पास मौजूद हैं जिनके पास 50 एकड़ से ज्यादा जमीन मौजूद हैं.

मामला सामने आने के बाद जांच किया गया तो पता चला कि असल कार्डधारक के क्रमांक और फर्जी कार्ड के क्रमांक में भी अंतर नजर आ रहा है.

जॉब कार्ड में सिर्फ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर नहीं है बल्कि 15 जॉब कार्ड ऐसे मिले जिस पर अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी हैं.

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना कार्ड में चलने वाले इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने कहा जिन लोगों की इस मामले में संलिप्ता पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल ने जानकारी देते हुए कहा कि ये मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है. 11 जॉब कार्ड की जानकारी उपलब्ध है. इसमें तथाकथित सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लगी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tanishq-news/