MP Navneet Rana Allegation: शिवसेना नियंत्रित उद्धव सरकार लगातार विवादों में घिरती जा रही है. पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी से गृहमंत्री अनिल देशमुख भी सवालों के घेरे में है. अब एक और ऐसा मामला सामने आया है, जिससे शिवसेना सांसद पर एक निर्दलिय महिला सांसद ने धमकाने का आरोप लगाया है. MP Navneet Rana Allegation
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद की लॉबी में जेल में डालने और देख लेने की धमकी दी. राणा ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है. MP Navneet Rana Allegation
यह भी पढ़ें: शामलाजी के बाद अब अंबाजी मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने वाले नहीं कर पाएंगे दर्शन
राणा ने दावा किया कि संसद में सचिन वाजे का मुद्दा उठाए जाने के बाद शिवसेना सांसद ने उनसे कहा, ”तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे.” MP Navneet Rana Allegation
अरविंद सावंत का इनकार
वहीं अरविंद सावंत ने नवनीत राणा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा, ”सरासर झूठ बोला है. पहली बात की महिला हैं…नवनीत राणा जी मुझे आते-जाते भईया-दादा कहती हैं. एक महिला को धमकाने का काम शिवसैनिक नहीं करते हैं. उनके ईर्द-गिर्द अगर लोग होंगे तो वो बताएंगे कि हमने धमकाया है क्या?” MP Navneet Rana Allegation
सावंत ने आगे कहा, ”दूसरी बात कि उनके बातचीत का जो तरीका है वह अच्छा नहीं लगता है, आप वीडियो देख सकते हैं. वो उद्धव ठाकरे का हमेशा नाम लेती हैं. घृणा वाला बयान देती हैं. आज भी वही हो, वह बात कर रही थीं.” MP Navneet Rana Allegation
मालूम हो कि सोमवार को ही संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र से जुड़े इस केस को लेकर जमकर बहस हुई. बीजेपी सांसदों ने तो उद्धव सरकार को घेरा ही, महाराष्ट्र के अमरावती से आने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने जोर-शोर से शिवसेना को घेरा था. उसी के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की तरफ से धमकी का आरोप नवनीत राणा ने लगाया है.