Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP विधायक की शिवराज सिंह चौहान से मांग, MP में भी लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून

BJP विधायक की शिवराज सिंह चौहान से मांग, MP में भी लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून

0
486

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाला है उससे पहले योगी सरकार ने विश्व जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति जारी की है. इसे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के विधि आयोग का मानना है कि राज्य में सीमित संसाधन और अधिक आबादी के कारण ये कदम उठाने जरूरी हैं. लेकिन अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. MP Population Control Act

नीतीश कुमार ने खड़ा किया जनसंख्या नीती पर सवाल MP Population Control Act

उत्तर प्रदेश के जनसंख्या नीति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कानून बनाने से आबादी पर रोक नहीं लगाया जा सकता बल्कि इसके लिए महिलाओं को शिक्षित करने की जरूरत है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज हो गई है.

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा की सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग MP Population Control Act

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में दावा किया कि 10 सालों में लगभग 1.5 करोड़ से अधिक जनसंख्या की बढ़ोत्तरी हुई है जो कि पश्चिमी देशों से कहीं अधिक है. MP Population Control Act

MP में भी लागू हो जनसख्या नियंत्रण कानून

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उसमें आग्रह किया है कि राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए क्योंकि ये सुरक्षा, विकास और सुशासन के लिए अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण प्रदेश में लगातार आबादी का अनुपात बढ़ता जा रहा है. MP Population Control Act

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-corona-review-meeting/