Gujarat Exclusive > गुजरात > रेमडेसिवीर के बाद म्यूकोरमाइकोसिस फंगस के इंजेक्शन की बढ़ी मांग, गुजरात के लोग भटकने के लिए हुए मजबूर

रेमडेसिवीर के बाद म्यूकोरमाइकोसिस फंगस के इंजेक्शन की बढ़ी मांग, गुजरात के लोग भटकने के लिए हुए मजबूर

0
943

राजकोट: कोरोना संक्रमित मरीज अब देश भर के कई शहरों के अस्पतालों में ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों के बाद, गुजरात के अस्पतालों में भी अब कोरोना के मरीज़ म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का शिकार बन रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच इस नई बीमारी ने मरीजों के साथ ही साथ स्वस्थ्य महकमा की चिंता बढ़ा दी है. mucomycosis fungus injection demand 

म्यूकोरमाइकोसिस फंगस के इंजेक्शन की बढ़ी मांग mucomycosis fungus injection demand 

कोरोना संक्रमणों के उपचार के लिए संजीवनी के समान रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बाद अब म्यूकोरमाइकोसिस फंगस के इलाज में अहम भूमिका अदा करने वाली इंजेक्शन की कमी देखी जा रही है. परिणामस्वरूप मरीज के परिजन इंजेक्शन लेने के लिए कई मेडिकल स्टोरों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं. इतना हीं कुछ लोगों को तो कई दिनों तक धक्के खाना पड़ रहा है.

13 से 14 लाख का आता है खर्च mucomycosis fungus injection demand 

म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का इलाज बहुत महंगा और जटिल है. उपचार के दौरान रोगी को 15 से 21 दिनों के लिए एम्फोसिन-बी नाम का इंजेक्शन दिया जाता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर दूरबीन की मदद से नाक के फंगस को हटाने के लिए सर्जरी की जाती है. इस बीमारी के इलाज के लिए रोगी को वजन के आधार पर प्रतिदिन 6-9 इंजेक्शन की आवश्यकता होती है. जिसमें एक इंजेक्शन की कीमत करीब 6-7 हजार रुपये होती है. 20 से 28 दिन के इंजेक्शन कोर्स को पूरा करने के लिए 13 से 14 लाख रुपये का खर्च आ जाता है. mucomycosis fungus injection demand 

जानकारों की मान तो सबसे पहले साइनस में फंगल संक्रमण होता है और 2 से 4 दिनों में आंखों तक पहुंच जाता है. यह फंगल संक्रमण सबसे पहले कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर हमला करता है. उपचार के दौरान दिए गए दवा का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि रोगी को मधुमेह है तो उसे यह नई बीमारी होने की सबसे अधिक संभावना है. सिर में असहनीय दर्द, आंखों की लाली, आंखों में पानी आना और आंखों की गति कम होने जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. mucomycosis fungus injection demand 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajasthan-lockdown-border-seal/