Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के बाद म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का बढ़ा आतंक, दर्ज हुए 800 से ज्यादा मामले

गुजरात में कोरोना के बाद म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का बढ़ा आतंक, दर्ज हुए 800 से ज्यादा मामले

0
1142

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीज अब ब्लैक फंगस इंफेक्शन का बड़ी संख्या में शिकार बन रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच इस नई बीमारी ने मरीजों के साथ ही साथ स्वस्थ्य महकमा की चिंता बढ़ा दी है. अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह बीमारी घातक हो सकती है. गुजरात के कई शहरों में लोग म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का शिकार बन रहे हैं. म्यूकोरमाइकोसिस फंगस की चपेट में आने वाले मरीजों को सीधा आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ रहा है. Mucoramycosis fungus increased in Gujarat

800 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं संक्रमित Mucoramycosis fungus increased in Gujarat

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद गुजरात में म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का शिकार लोग बड़ी संख्या में बन रहे हैं. इस बीमारी की चपेट में कोरोना को मात देने वाले लोग ज्यादा आ रहे हैं. गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच म्यूकोरमाइकोसिस फंगस के 800 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. गुजरात के अलाव दिल्ली के साथ ही साथ अन्य राज्यों में भी म्यूकोरमाइकोसिस फंगस नामक इस बीमारी का लोग शिकार बन रहे हैं. Mucoramycosis fungus increased in Gujarat

बीमारी कैसे फैलती है? 

जानकारों की मान तो सबसे पहले साइनस में फंगल संक्रमण होता है और 2 से 4 दिनों में आंखों तक पहुंच जाता है. यह फंगल संक्रमण सबसे पहले कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर हमला करता है. उपचार के दौरान दिए गए दवा का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि रोगी को मधुमेह है तो उसे यह नई बीमारी होने की सबसे अधिक संभावना है. सिर में असहनीय दर्द, आंखों की लाली, आंखों में पानी आना और आंखों की गति कम होने जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. Mucoramycosis fungus increased in Gujarat

13 से 14 लाख का आता है खर्च Mucoramycosis fungus increased in Gujarat

म्यूकोरमाइकोसिस फंगस का इलाज बहुत महंगा और जटिल है. उपचार के दौरान रोगी को 15 से 21 दिनों के लिए एम्फोसिन-बी नाम का इंजेक्शन दिया जाता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर दूरबीन की मदद से नाक के फंगस को हटाने के लिए सर्जरी की जाती है. इस बीमारी के इलाज के लिए रोगी को वजन के आधार पर प्रतिदिन 6-9 इंजेक्शन की आवश्यकता होती है. जिसमें एक इंजेक्शन की कीमत करीब 6-7 हजार रुपये होती है. 20 से 28 दिन के इंजेक्शन कोर्स को पूरा करने के लिए 13 से 14 लाख रुपये का खर्च आ जाता है. Mucoramycosis fungus increased in Gujarat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-36-city-night-curfew-decision/