Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार, जिलेटिन की 25 छड़ें बरामद

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार, जिलेटिन की 25 छड़ें बरामद

0
523

Mukesh Ambani: मुंबई से दिग्गज व्यवसायी मुकेश अंबानी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर एक संदिग्ध कार बरामद हुई है. मुकेश अंबानी के बंगले एंटिलिया के बाहर एक लावारिस कार मिलने के बाद सुरक्षा अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए और उस तरह जाने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया. Mukesh Ambani

वहीं बम निरोधक दस्ता भी तुरंत पहुंच गया है. हालांकि कार को तलाशने के बाद उसके अंदर से कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. Mukesh Ambani

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ली

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लवारिस कार में जाली नंबर प्लेट लगा हुआ था जिसके बाद उसके लेकर शक हुआ. जानकारी के मुताबिक जो स्कॉर्पियो मिली है उसका नंबर प्लेट मुकेश अंबानी के घर में इस्तेमाल की जा रही रेंज रोवर के नंबर प्लेट से मैच करती है. चेकिंग के बाद ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को टो करके ले गई. हालांकि गाड़ी कहां से पहुंची और वह किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. Mukesh Ambani

जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में जिलेटिन मिला है. पुलिस को उस स्कॉर्पियो गाड़ी में 25 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. यह सूचना मिलते ही बीडीडीएस, जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, लोकल डीसीपी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. Mukesh Ambani

फिर एशिया के सबसे रईस बने मुकेश

उधर मुकेश अंबानी एक बार फिर न केवल एशिया के सबसे बड़े रईस के बन गए हैं बल्कि चीन के झोंग शानशान को दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर भी कर दिया है. बता दें कुछ समय पहले एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब झोंग शानशान ने छिन लिया था. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर के मुताबिक मुकेश अंबानी अब 10वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, शानशान 11वें स्थान पर लुढ़क गए हैं. Mukesh Ambani

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें