Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दुनिया के नौवें सबसे अमीर शक्स मुकेश अंबानी की संपत्ति एक दिन में 36,500 करोड़ रु. बढ़ी

दुनिया के नौवें सबसे अमीर शक्स मुकेश अंबानी की संपत्ति एक दिन में 36,500 करोड़ रु. बढ़ी

0
2033

कोरोना काल में बड़े-बड़े उद्योगपति कांगली की राह पर हैं लेकिन मुकेश अंबानी लगातार नई उचाईयां हासिल कर रहे हैं. एशिया के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति एक दिन में ही 4.18 अरब डॉलर (करीब 36,500 करोड़ रुपये) बढ़ गई. ब्लूमबर्ग बिलियनरीज इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस का मार्केट कैपिटल रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच जाने से यह बढ़त हुई है.

इसके साथ ही मुकेश अंबानी अमेरिका के ओरेकल कॉर्प के लैरी एलिसन और फ्रांस की फ्रैंकोईस बेटेनकोर्ट मेयर्स को पीछे छोड़कर दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बन गए. वह दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में जगह बनाने वाले इकलौते एशियाई हैं.

दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल यानी बाजार पूंजी सोमवार को 150 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया है. रुपये में बात करें रिलांयस की बाजार पूंजी 11.22 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. रिलायंस के शेयर का भाव सोमवार को बीएसई पर बढ़कर 1804 रुपये तक पहुंच गया जो इसका अब तक का एक रिकॉर्ड है.

शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने की तुलना में सोमवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 36,500 करोड़ रुपये बढ़ गई. Bloomberg Billionaires Index के अनुसार इसके साथ ही मुकेश अंबानी का अपना नेटवर्थ बढ़कर 64.5 अरब डॉलर (करीब 4,90,800 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4.18 अरब डॉलर ज्यादा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-cricketer-rajinder-goel-no-more/